Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

गोपाल गौशाला में गोपाष्टमी मेले पर विभिन्न गौसेवा के आयोजन सम्पन्न

झुंझुनूं 20 नवंबर। शहर की प्रसिद्ध गोपाल गौशाला में सोमवार को गोपाष्टमी के अवसर पर भव्य आयोजन किए गए।

प्रात: पांच बजे से ही गौ भक्तों ने गौ माता की पूजा की और उन्हें हरा चारा, गुड़, तिल के लड्डू व अपनी पसंद के व्यंजन खिलाकर पुण्य कमाया। प्रातः: शहर की दोनों ही प्रभात फेरी परिवार द्वारा गौ शाला भ्रमण किया गया तथा मुख्य मार्गों से होते हुए हरि कीर्तन के साथ प्रभात फेरी का काफिला परम श्रद्धेय भागवत मर्मज्ञ परम पूज्य स्वामी हरि शरण जी महाराज के सानिध्य में गौशाला पहुंचा और गौ माताओं को पसंदीदा व्यंजन खिलाया। इसके बाद यज्ञ की आहुति देकर गौ भक्तों ने पुण्य लाभ कमाया।

जानकारी देते हुए अध्यक्ष प्रमोद खण्डेलिया एवं सचिव नेमी अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर सोमवार प्रातः: 5 बजे से सामूहिक हवन के साथ गोपाष्टमी मेले का शुभारम्भ कार्यक्रम संयोजक आनन्द टीबड़ा, विपिन राणासरिया एवं सपना राणासरिया के संयोजन में किया गया। गोपाष्टमी मेले में चण्डी प्रसाद टिबडा एवं रमाकांत तुलस्यान की और से भव्य बिजली का डेकोरेशन आकर्षण का केन्द्र रहा।

गोपाष्टमी पर गौ माता को गायों की रसोई ब्रह्मपुरी के लिए गौभक्त कैलाश दायमा, स्वर्गीय सीता देवी जालान एवं स्वर्गीय बनवारी लाल जालान की पुण्य स्मृति में दिनेश जालान परिवार, स्वर्गीय पुरुषोत्तम लाल जी पंसारी की पुण्य स्मृति में छाजूराम पंसारी परिवार, मुकेश पंसारी, बनवारीलाल विनोद कुमार बिंजुसरिया हैदराबाद, लड्डू गोपाल जी, स्व. मंगतूराम नौरंगलाल राणासरिया परिवार, रतनलाल सैनी एवं पवन कुमार बंका सूरत द्वारा योगदान राशि भेंट कर गौसेवा की गई।

इस अवसर पर गौ भक्त इंद्र जी तुलस्यान एवं बनवारीलाल विनोद कुमार बिंजुसरिया हैदराबाद द्वारा गोदान करवाया गया।

हरी चरी, गुड़ एवं दलिया रसोई इत्यादि के लिए भी विभिन्न गौ भक्तों की ओर से सहयोग सहयोग प्राप्त हुआ।

  गोपाल गौशाला, निधि वन एवं नंदीशाला के सभी कर्मचारियों को ड्रेस विश्वभर लाल गाड़िया मुम्बई द्वारा वितरण की गयी।

गौशाला की ओर से गोपाष्टमी पर आने वाले सभी भक्तों के लिए गौ माता को खिलाने हेतु गुड़ एवं हरे चारे की व्यवस्था की गई एवं गोमाता की रक्षार्थ तुलादान की भी सुविधा सभी गौ-भक्तो के लिये की गयी जिसमें गौ-भक्तों ने तीन हजार एक सौ रुपये देकर अपने बराबर का वजन तुलवा कर गौ सेवा की।

इस अवसर पर गौशाला के अध्यक्ष प्रमोद खण्डेलिया, सचिव नेमी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार तुलस्यान, सयोजंक आनंद टीबड़ा, विपिन राणासरिया, सपना राणासरिया, नरोत्तम लाल राणासरिया, शशिकांत पंसारी, गोपाल हलवाई, संजू राणासरिया, विनोद केडिया, बजरंगलाल अग्रवाल बड़ागांव वाले, संपत चुड़ैलावाला, नवल खंडेलिया, सुनील तुलस्यान, सुभाष जालान, राम रतन जालान, सुरेंद्र सुरेका, डॉक्टर डीएन तुलस्यान, रधुनाथ़ पोद्दार, महेश बसावतिया, परमेश्वर हलवाई, मनोज कांया, रमेश गाड़िया, शिवचरण पुरोहित, भरत तुलस्यान, रामचंद्र मोदी, सुरेंद्र शेखावत बडाऊ, लीलाधर खेतान, कालूराम तुलस्यान, विनोद सिंघानिया, इंद्र चन्द तुलस्यान, चंडी प्रसाद टीब़डा, सुमित क्यामसरिया, दिनेश ढंढारिया, उषा केडिया, भावना शर्मा सहित शहर के गौभक्त बडी संख्या में मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.