Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (21 दिसंबर 2023)। उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषक सेमिनार कृषि विज्ञान केन्द्र आबुसर में प्रारम्भ हुआ है, जिसका शुभाम्भ जिला कलक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया। जिला कलक्टर ने कृषको से कहा कि वे परम्परागत खेती से हटकर उद्यानिकी फसलो व फलवृक्षों की खेती पर कम लागत में अधिक मुनाफा प्राप्त करे तथा सुक्ष्म सिचाई संयत्रों का उपयोग करते हुए कम पानी में अधिक पैदावार लेकर अधिक लाभ प्राप्त करे। इस अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ दयानन्द द्वारा कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र की और से संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उद्यान विभाग के उप निदेशक डॉ. विजयपाल कस्वॉ ने बताया की उद्यान विभाग की विभिन्न अनुदानित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेकर उद्यानिकी गतिविधिया अपनायें।
इस अवसर पर आत्मा के उप निदेशक डॉ राजेन्द्र लाम्बा, कृषि अधिकारी डॉ. मोनिका जाट, डॉ. अनिल कुमार मावलिया, सहायक कृषि अधिकारी कृष्णमुरारी जागिड़, राकेश कुमार, राकेश कुमार यादव व कृषि पर्यवेक्षक सुनिल कुमार, सुरेन्द्र कुमार, महेश कुमार व विजय सिंह उपस्थित रहे। सेमिनार में जिले के लगभग 100 कृषकों द्वारा भाग लिया गया। इसी के साथ सेमिनार में व्याख्यान के रूप में डॉ. सहदेव सिंह, सेवानिवृत वरिष्ठ वैज्ञानिक तथा मुकेश कुमार, कृषि अनुसंधान अधिकारी द्वारा भी कृषकों को कृषि संबधित तकनिकी जानकारी दी गई।