Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू,(12 जुलाई 2024)। रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा पौधारोपण अभियान के तहत चिड़ावा विकासखंड के चैनपुरा खेल मैदान में 200 एवं गोवली खेल मैदान में 160 छायादार एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया गया ।
संस्थान के कृषि एवं वानिकी समन्वयक सुबेंद्र भट्ट के अनुसार इस बार संस्थान द्वारा सार्वजनिक पौधा रोपण के साथ-2 चिड़ावा विकास खंड के विभिन्न गांव में भूजल के घटते हुए स्तर को देखते हुए एक बड़े अभियान के तहत किसानों को बागवानी संबंधी फसलों एवं बूंद- बूंद सिंचाई पद्धति अपनाने हेतु प्रेरणास्रोत लगभग 50 प्रतिशत एवं विभिन्न फलदार पौधों पर 70 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है, ताकि किसान ज्यादा से ज्यादा बगीचे लगाकर भविष्य में कम भूजल की स्थिति में भी अपना जीविकोपार्जन सुचारू रूप से कर सकें। उनके अनुसार किसानों को ज्यादा से ज्यादा बगीचे लगाने एवं बूंद- 2 सिंचाई पद्धति अपनाने हेतु जगह- 2 जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, साथ ही किसान के खेत पर संस्थान के अधिकारियों द्वारा जाकर लेआउट इत्यादि संबंधी कार्यों को भी पूर्ण तन्मयता से कराया जा रहा हैं ।
संस्थान के क्षेत्रीय अधिकारी सूरजभान रायला ने बताया कि चैनपुरा खेल मैदान में मुख्यता नीम, पापड़ी, सहजन, गुलमोहर इत्यादि पेड़ सरपंच सुमित्रा, ग्राम विकास अधिकारी जय सिंह, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष बुधराम इत्यादि की उपस्थिति में रोपित किए गए । इसी तरह गोवली खेल मैदान में नीम, पापड़ी, सहजन, जामुन और अमरूद इत्यादि छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष रघुवीर एवं अन्य ग्रामीणजनो की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग- पोकरण सरदाराराम, राममोहन सिंह, राजेंद्र अरविंद, सुशील, संदीप, आशीष, सुमन, राजमती, वेद, कौशल्या, कुसुम, पूनम, रामस्वरूप, रामनिवास, राजू सुभाष, सुंदर, दया, राजू इत्यादि लोग उपस्थित रहे।