Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
वर्तमान आवश्यकता के अनुरूप ‘संवर्द्धन शहरी जल प्रदाय योजना भादरा’ की नवीन निविदा – जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री
जयपुर, (12 जुलाई 2024)। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल ने शुक्रवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि ‘संवर्द्धन शहरी जल प्रदाय योजना भादरा’ की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आवश्यकता की समीक्षा कर नए सिरे से निविदा जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के टेंडर में आरटीपीपी नियमों की पालना में लापरवाही के चलते निविदा निरस्त की गई थी। इस मामले में मुख्य अभियंता, बीकानेर को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि शहरी जल योजना भादरा के संवर्धन कार्य के लिए 78.49 करोड़ रूपये की निविदा आमंत्रित की गई थी। आरटीपीपी नियमों की पालना के अभाव में 14 दिसम्बर 2023 को निविदा को निरस्त कर दिया गया था।
इससे पहले विधायक संजीव कुमार के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि भादरा शहर में पेयजल आपूर्ति को दुरूस्त करने हेतु संवर्धन शहरी जल प्रदाय योजना भादरा की स्वीकृति वित्त समिति की बैठक 842 दिनांक 14 मार्च 2023 द्वारा राशि रूपये 95.64 करोड़ की जारी की गई। कार्य की संशोधित तकनीकी स्वीकृति तकनीकी समिति की बैठक 752 दिनांक 22 अगस्त 2023 द्वारा 78.49 करोड़ रूपये की राशि जारी की गई थी।
उन्होंने कहा कि शहरी जल योजना भादरा के संवर्धन कार्य की निविदा अतिरिक्त मुख्य अभियंता क्षेत्र बीकानेर की निविदा संख्या 09/2023-24 द्वारा राशि रूपये 78.49 करोड़ की आमंत्रित की गई थी। प्राप्त निविदा में आरटीपीपी नियमों की पालना के अभाव में दिनांक 14 दिसम्बर 2023 को उक्त निविदा निरस्त की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि वित्त विभाग के आदेश 22 दिसम्बर 2023 द्वारा 15 दिसम्बर 2023 से पूर्व के स्वीकृत कार्यों को क्रियान्वित नहीं किये जाने के निर्देशों के दृष्टिगत उक्त स्वीकृत कार्य की नवीन निविदा जारी नहीं की गई है। कार्य की निविदा नहीं होने से कार्य शुरू नहीं हुआ है।
कन्हैया लाल ने बताया कि 15 दिसम्बर 2023 से पूर्व के स्वीकृत कार्यों को प्रारंभ करने के लिए राज्य सरकार स्तर से समीक्षा की जाकर योजना कार्य की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आवश्यकता का आकलन करते हुए उचित निर्णय लिया जाकर तदानुसार योजना कार्य की नवीन निविदा आमंत्रित की जा सकेगी।