Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

सूरजपुरा से सांभर तक पेयजल के लिए मुख्य पाइप लाइन का काम शीघ्र शुरू किया जाएगा

जयपुर, (2 अगस्त 2023)। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि बीसलपुर-दूदू पेयजल योजना की सूरजपुरा से सांभर तक मुख्य पाइप लाइन टीएम-1 का सम्पूर्ण कार्य जून, 2025 तक कराया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है तथा निविदा आते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि पूर्व में निविदा प्राप्त नहीं होने तथा बीएसआर अधिक होने जैसे कारणों से कार्य में देरी हुई थी। उन्होंने कहा कि बीसलपुर में ड्रेजिंग के कार्य के बाद बांध की भराव क्षमता बढ़ने से जल संसाधन विभाग द्वारा 1.26 टीएमसी पानी का प्रावधान किया गया है। इस आधार पर टोंक में एक, जयपुर में 2 तथा अजमेर में 4 पेयजल परियोजनाओं की स्वीकृती दी गई है। उन्होंने कहा कि नवनेरा-गलवा-बीसलपुर-ईसरदा लिंक परियोजना के तहत पानी लाने में 4 से 5 वर्ष लगेंगे। उन्होंने कहा कि तब तक इन परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा किया जा रहा है।

डॉ. जोशी ने बताया कि बीसलपुर-दूदू पेयजल योजना से पेयजल उपलब्ध कराने वाली सूरजपुरा से सांभर तक मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी का अधिक दबाव नहीं झेल पाती है। उन्होंने आश्वस्त किया कि नई पाइपलाइन का कार्य होते ही 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के आधार पर पानी छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत सम्पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने विधायक श्री बाबू लाल नागर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि बीसलपुर-दूदू पेयजल परियोजना के अंतर्गत सूरजपुरा हैडवर्क्स से सांभर कस्बे तक, 5 कस्बों क्रमश: मालपुरा, फुलेरा, सांभर, किशनगढ़ रेनवाल एवं जोबनेर तथा पंचायत समिति टोडारायसिंह, मालपुरा, दूदू, मौजमाबाद, सांभर, किशनगढ़ रेनवाल एवं जोबनेर के ग्रामों हेतु  वर्ष 2008-09 में बिछाई गई पी.एस.सी.सी. मुख्यब ट्रांसमिशन पाइप लाईन टी.एम.-1 वर्तमान में भी कार्यरत है।

उन्होंने बताया कि उक्त क्षेत्रों में बीसलपुर बांध से पेयजल आपूर्ति हेतु मुख्य ट्रांसमिशन पाईप लाईन टी.एम.-1 का डिज़ाइन वर्ष 2001 की जनगणना के आधार पर अभिकल्पन वर्ष 2021 तक की अभिकल्पित आबादी की कुल पेयजल मांग 59.00 मिलियन लीटर प्रतिदिन के अनुरूप किया गया था।

डॉ. जोशी ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से घरेलू जल संबंधों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य उक्त 5 वर्णित कस्बों एवं ग्रामों की वर्ष 2053 तक की अभिकल्पित कुल पेयजल मांग की पूर्ति हेतु, उक्तानुसार पूर्व में बिछी हुई पी.एस.सी.सी. मुख्य ट्रांसमिशन टी.एम.-1 पाईप लाइन की क्षमता पर्याप्त नहीं होने के कारण, इस पाइप लाइन के समानान्तर नवीन डी.आई.पाइप लाइन द्वारा अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति किया जाना प्रस्तावित है। इस हेतु राशि रूपये 265.96 करोड़ की योजना की स्वीकृति राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति (एस.एल.एस.एस.सी.) की 25वीं बैठक दिनांक 02.07.2021 के द्वारा जारी की जा चुकी है। योजना की तकनीकी स्वीकृति राशि रूपये 255.94 करोड़ की विभागीय तकनीकी समिति की 751वीं बैठक दिनांक 21.07.2023 के द्वारा जारी की जा चुकी है। वर्तमान में योजना के स्वीकृत कार्यों के क्रियान्वयन हेतु निविदा आमंत्रण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में योजना के स्वीकृत कार्यों के क्रियान्वयन हेतु निविदा आमंत्रण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। कार्यादेश जारी होने के उपरान्तव कार्य 20 माह की अवधि में पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.