Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, (2 अगस्त 2023)। महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने बुधवार को विधानसभा में बताया कि मकराना विधानसभा क्षेत्र में 259 आंगनबाडी केन्द्र संचालित हैं। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में 41 आंगनबाडी कार्यकर्ता तथा 28 सहायिकाओं के पद रिक्त हैं जिन्हें भरने कि प्रक्रिया वर्तमान में प्रक्रियाधीन है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री प्रश्नकाल में इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रही थीं। इससे पहले विधायक रूपा राम के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि आंगनबाडी केन्द्रों के भवन निर्माण का कार्य पंचायतीराज निकाय, स्थानीय निकाय तथा राजस्व विभाग से निःशुल्क भूमि आवंटन होने पर विभाग द्वारा वित्तीय संसाधन की उपलब्धता के आधार पर प्राथमिकता से किया जाता है। उन्होंने बताया कि इनमें किराये के भवनों, निःशुल्क भवनों, सामुदायिक भवनों तथा विद्यालयों में संचालित आंगनबाडी केन्द्रों का निर्धारित नॉर्म्स के अनुसार निर्माण करवाया जाता है। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों का निर्माण भारत सरकार से अनुदान राशि प्राप्त होने के पश्चात मनरेगा, 15 वें वित्त आयोग, इत्यादि योजनाओं के कन्वर्जेंस से करवाया जाता है।
भूपेश ने बताया कि प्रदेश के सभी आंगनबाडी केन्द्रों पर छ: सेवाओं- पोषण तथा स्वास्थ्य शिक्षा, शाला पूर्व शिक्षा, पूरक पोषाहार, प्रतिरक्षण (टीकाकरण), स्वास्थ्य जांच व संदर्भ (रेफरल) सेवाओं के माध्यम से बालक-बालिकाओं एवं अन्य लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाता है।