Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जोधपुर के ओसियां में हुई घटना को लेकर राज्य सरकार गंभीर, तत्परता से कार्यवाही कर पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
जयपुर,। संसदीय कार्य मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने कहा कि राज्य सरकार जोधपुर के ओसियां में हुई घटना को लेकर गंभीर है। इस सम्बन्ध में पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस व एफएसएल द्वारा घटना के साक्ष्य एकत्रित करने के साथ ही अनुसंधान की कार्यवाही की जा रही है।
धारीवाल बुधवार को विधान सभा में उक्त घटना पर वक्तव्य दे रहे थे। उन्होंने बताया कि जोधपुर ग्रामीण में ओसियां के चिराई गांव में हुई घटना की सूचना 19 जुलाई, 2023 की सुबह पुलिस को मिली थी, जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घटना में पूनाराम जाट (55), उसकी पत्नी भंवरी (50), पुत्रवधु धापू (22) और मनीष (6 माह) के अधजले हुए शव बरामद हुए हैं। इनके शरीर पर धारदार हथियारों के निशान भी मिले हैं।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि प्रारम्भिक जांच में पुलिस को इन हत्याओं के पीछे जमीन विवाद एवं आपसी रंजिश की आशंका नजर आ रही है। ओसियां थाना पुलिस ने प्रकरण में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 458, 459, 302, 201/436 के अंतर्गत मामला दर्ज कर एक आरोपी पप्पूराम (19) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मृतक पूनाराम का भतीजा है। प्रकरण की जांच ओसियां के वृत्ताधिकारी द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली है। घटना की गंभीरता के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) को भी मौके पर भेजा गया है।