Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जिला कलेक्टर झुंझुनूं के सामने लगातार चल रहा धरना आज सत्रहवें दिन क्रान्तिकारी किसान यूनियन के रामनिवास बेनिवाल की अध्यक्षता में जारी रहा
झुंझुनूं, (7 मार्च 2024)। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले भाजपा सरकार की वादाखिलाफी को लेकर एवं जिले में यमुना जल समझौते को लेकर, क्रान्तिकारी किसान यूनियन का जिला कलेक्टर झुंझुनूं के सामने लगातार चल रहा धरना आज सत्रहवें दिन क्रान्तिकारी किसान यूनियन के रामनिवास बेनिवाल की अध्यक्षता में जारी रहा। धरना स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की वाजिब मांगों को पूरा करना तो दूर, उन्हें अपनी मांगों को रखने के लिए दिल्ली जाने से रोका जा रहा है, किसानों को उनके जनवादी अधिकार से ही वंचित किया जा रहा है, ये किसानों मजदूरों के साथ घोर अन्याय है, जिसे देश का किसान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दस वर्षों में किसानों को उसकी फसल का वाजिब मूल्य नहीं मिलने के कारण उन्हें 45 लाख करोड़ रुपए का नुक़सान उठाना पड़ा है, ऐसे में किसान समर्थन मूल्य पर खरीद की कानूनी गारंटी के कानून की मांग कर रहा है, तो इसमें गलत क्या है? दूसरी ओर राजस्थान सरकार यमुना जल समझौते को लेकर जिस प्रकार से प्रचारित कर झूठी लोकप्रियता अर्जित कर रही है, जबकि इतने दिनों बाद भी यमुना जल समझौते को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही है, इससे लगता है कि पानी किस चीज के लिए कितना पानी दिया जाएगा, सब जुमला ही लोकसभा चुनाव को लेकर फैंका गया है, जिसका गांवों में पर्दाफाश किया जाएगा। जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। धरने पर क्रान्तिकारी किसान यूनियन के रामनिवास बेनिवाल, शहीद भगतसिंह विचार मंच के संयोजक बजरंग लाल एडवोकेट, लीलाराम लोक मित्र, धर्मपाल सिंह डारा, घासी राम सोऊ, जयसिंह पूनिया, ओंकार मल कुलहरी, रणधीर सिंह झाझडिया, युनूस अली भाटी, अजीज अहमद, रूपचंद ओला, मनोज कुमार, पवन कुमार, प्यारेलाल, दलबीर सिंह नेहरा, मनफूल सिंह, कपूरी देवी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।