Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सभी वंचित पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे योजनाओं का लाभ – अति.मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास
जयपुर, (21 दिसंबर 2023)। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की पूर्ण सफलता के लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से जमीनी स्तर तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना सुनिश्चित करें।
अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार गुरुवार को शासन सचिवालय स्थित समिति कक्ष प्रथम में अधिकारियों के साथ बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के समुचित क्रियान्वयन से संबंधित बिन्दुओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में यात्रा में शामिल विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से आयुष्मान भारत कार्ड की ई-केवाईसी के सम्बन्ध में चर्चा कर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रदेश में राजस्व रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण की प्रगति पर भी मंथन किया गया। साथ ही जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड एवं पेंशन आदि योजनाओं के सम्बन्ध में बैंकर्स समिति के प्रतिनिधियों से चर्चा की गई। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने पोर्टल अपडेशन से संबंधित तकनीकी बिन्दुओं के बारे में भी जानकारी लेकर उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों एवं विभागों को दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में शासन सचिव पंचायतीराज रवि जैन, स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शुचि त्यागी सहित कृषि, राजस्व, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।