Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
चिड़ावा (16 जनवरी 2025)। वर्षाजल संरक्षण एंव पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अग्रणी चिड़ावा की स्वंय सेवी संस्था रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा बदनगढ़ गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 38 विद्यार्थियों के साथ आज कार्यालय प्रांगण में वर्षाजल संरक्षण एंव पर्यावरण संरक्षण पर कार्यक्रम रखा गया।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल ने विद्यार्थियों को संस्थान की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया और उन्होनें जीवन में पर्यावरण स्वच्छता और जल का महत्व बताते हुए कहा कि हमें इन दोनों को बचाने का संकल्प लेना होगा।
संस्थान के जल संसाधन एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि अपने दैनिक जीवन में भी जल का उपयोग उचित तरीके से करना चाहिए ताकि पानी व्यर्थ ना बहे। साथ ही सभी विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने और उनकी सुरक्षा करने और सम्पूर्ण स्वच्छता को लेकर सभी को प्रेरित किया। प्लास्टिक निस्तारण के लिए बच्चों को ईको-ब्रिक्स बनाने के लिए प्रेरित किया जितना अधिक हो सके कपड़े के थैले काम मेें लेवें ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक से मनुष्यों, जानवरों एंव कृषि में होने वाले नुकसानों से बचा जा सके।
साथ ही शर्मा द्वारा सभी बच्चों को संस्थान में बने जल संसाधन सूचना केंद्र की विजिट करवाकर उनकों जल संरक्षण के तरीकों एंव खेती में जल का उचित उपयोग के तरीके आदि सब सेंटर में बने माॅडल के द्वारा विस्तारित रूप से समझाया गया। इसके साथ जल संरक्षण के तरीकों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताने के साथ-साथ प्लास्टिक मुक्त, कृषि में रासायनों का उपयोग का प्रभाव की विडियों फिल्म दिखाकर उसके नुकसान के बारे में अवगत कराया।
कार्यक्रम के दौरान जल संरक्षण एंव पर्यावरण संरक्षण पर एक प्रश्नोतरी कार्यक्रम रखा गया जिसमें नव्या स्वामी, साहिल एंव आदित्य कोे पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में बदनगढ़ स्कूल से व्याख्याता शेरसिंह एंव नीता कुमारी, संस्थान के क्षेत्रिय जल पर्यवेक्षक सूरजभान रायला, आई0टी0 ऑफिसर मोनिका स्वामी, अनिल सैनी एंव शिवनारायण आदि उपस्थित रहे।