Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक से खेल की प्रतिभाओं को मिल रहा मौका —अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद

पोकरण विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का किया शिलान्यास /लोकार्पण

जयपुर,। अल्पसंख्यक मामलात, मंत्री शाले मोहम्मद मंगलवार को जैसलमेर जिले के पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने, सांकड़ा, भणियाणा एवं नाचना ब्लॉक में चल रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के समापन समारोह में शिरकत की। उन्होंने पोकरण में स्टेडियम के निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण किया वहीं पंचायत समिति भणियाणा के राजस्व गांव मालासर डामर सड़क निर्माण कार्य, राजस्व गांव हॉपली नगर डामर सडक निर्माण कार्य, उप स्वास्थ्य केंद्र रतिया नाड़ा (रातड़िया) एवं रतिया नाडा स्कूल क्रमोन्नत, क्रमोन्नत पशु चिकित्सालय के शिलान्यास /लोकार्पण समारोह में शिरकत की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार ने खेल प्रतिभाओं को निखारने एवं खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक एवं राजीव गांधी शहरी ओलंपिक शुरू किया है। इसमें विभिन्न खेलों को शामिल किया गया है। वर्तमान सरकार द्वारा खिलाड़ियों को नौकरियों के अवसर प्रदान किए गए हैं साथ ही विभिन्न विभागों में खिलाड़ियों को नियुक्तियां भी दी गई है।
मोहम्मद ने विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कहा कि क्षेत्र की जनता को राहत देने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के विकास कार्य कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि सब जगह की सड़कों का सुदृढ़िकरण हुआ है,कई जगह के स्कूल क्रमोन्नत किए गए है, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया गया है, पंचायतों का पुनर्गठन करने से ग्रामीणों को अपने घरों के नजदीक ही बेहतरीन सुविधाएं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि पोकरण में ही जिला परिवहन कार्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला अस्पताल, प्रत्येक ब्लॉक पर कॉलेज छात्रावास तमाम प्रकार के कार्य कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास कर आम जन को राहत प्रदान कराना उनका प्रथम उद्देश्य है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.