Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शुचि त्यागी ने सोमवार को महिला एवं बाल विभाग की शासन सचिव के पद का अतिरिक्त कार्यभार किया ग्रहण

राष्ट्रीय पोषण माह को सफल बनाने के लिए सघनता से कार्य किये जाने के दिए निर्देश

जयपुर, (2 सितम्बर 2024)। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी तथा सहकारिता विभाग की शासन सचिव शुचि त्यागी ने सोमवार को महिला एवं बाल विभाग की शासन सचिव के पद का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण कर लिया।
महिला एवं बाल विकास विभाग की शासन सचिव के कार्यग्रहण के पश्चात निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं ओ पी बुनकर ने मुलाकात कर विभागीय कार्य, योजनाओं की जानकारी दी।
शुचि त्यागी ने सोमवार से शुरू हुए राष्ट्रीय पोषण माह को सफल बनाने के लिए सघनता से कार्य किये जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने छः गतिविधियों आधारित इस अभियान की गतिविधि एनीमिया जाँच के सम्बन्ध में निर्देश दिए। उन्होंने अधिक से अधिक महिलाओं की एनीमिया जाँच करने तथा अभियान की वृहद स्तर पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि आंगनबाड़ियों पर होने वाली गतिविधियों की दैनिक रूप से मॉनिटरिंग की जाए तथा उनकी रिपोर्टिंग को रोजाना जनआंदोलन डेशबोर्ड पर अपलोड किया जाए।
इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक (पोषहार) चान्दमल वर्मा, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) संजय शर्मा, वित्तीय सलाहकार पदमचंद तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.