Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
सरकार के आँख, नाक एवं कान के रूप में कार्य करें राजीव गांधी युवा मित्र – अध्यक्ष, धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति बोर्ड
जयपुर, । राज्य सरकार की योजनाओं को पारदर्शी रूप में आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बजट घोषणा 2023-24 की क्रियान्विति में नवचयनित राजीव गांधी युवा मित्रों की एक दिवसीय जिला स्तरीय आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को चितौड़गढ़ जिले में किया गया। युवा मित्रों को सम्बोधित करते हुए धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति बोर्ड के चेयरमैन एवं राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि संवेदनशील सरकार के आँख, नाक एवं कान के रूप में कार्य करते हुए वंचित व पात्र लोगों तक जानकारी पहुंचाकर राज्य की फ्लेगशिप योजनाओं का लाभ दिलाये।
कार्यशाला में राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार छात्रवृति, इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन वितरण योजना, युवा मित्रों के कर्तव्य, दायित्वों विभिन्न प्रकार के संवादों एवं किस प्रकार से योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाया जाये के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।