Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर । राजस्थान के शहरों एवं गांवों में खेल प्रतिभाओं को तलाशने एवं तराशने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की शुरूआत की है। जयपुर में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आगाज 01 सितम्बर 2023 को होगा। जयपुर में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन सवाई मानसिंह स्टेडियम एवं राजस्थान विश्वविद्यालय में किया जाएगा। खेलों के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने मंगलवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलों के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को व्यापक दिशा निर्देश भी दिये। कलक्टर ने जिला स्तरीय खेलों के सफल आयोजन के लिए उच्च अधिकारियों की अध्यक्षता में 9 समितियों का गठन किया है।
कलक्टर ने बताया कि गठित समितियों में आयोजन समिति, उद्घाटन एवं समापन समिति, भोजन समिति, आवास एवं परिवहन समिति, क्रय समिति, चिकित्सा समिति, रजिस्ट्रेशन समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के साथ साथ प्रचार-प्रसार समिति शामिल है। समितियों से संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय कर दी गई है। वहीं, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) श्री भगवत सिंह को जिला स्तरीय आयोजन का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।