Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
संसदीय कार्य मंत्री ने जोधपुर के मोगड़ा कलां में सड़क निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
राज्य सरकार सड़क तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं अवसंरचनात्मक विकास के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री
जयपुर,(12 मई 2025)। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने सोमवार को मोगड़ा कलां में जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग से ग्राम पंचायत भवन तक निर्माणाधीन सीसी सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
पीएमजीएसवाई में 1600 बस्तियां डामर सड़क से जुड़ेगी-
पटेल ने कहा माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार सड़क तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं अवसंरचनात्मक विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चतुर्थ चरण में प्रदेश में लगभग 1600 बस्तियों को चरणबद्ध रूप से आगामी 2 वर्षों में डामर सड़कों से जोड़ा जाएगा, चरणबद्ध रूप से 5 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामीण कस्बों में अटल प्रगति पथ का निर्माण करवाया जा रहा है।
बेहतर गुणवत्ता के साथ तय समयावधि में कार्य पूर्ण करें-
पटेल ने जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता सुबोध माथुर को बेहतर गुणवत्ता के साथ तय समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लूणी विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर सभी सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा।