Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के संबंध में आमुखीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न
जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने कहा महिला कार्मिकों के लिए उपयोगी साबित होगा प्रशिक्षण
झुंझुनू, (16 अप्रेल 2025)। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बुधवार को सूचना केन्द्र सभागार में कार्य स्थल पर यौन उत्पीडन के संबंध में आमुखीकरण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने कहा कि ऎसे प्रशिक्षण महिलाओं के लिए उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में उपयोगी साबित होंगे। उन्होंने कहा कि कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का शोषण या भेदभाव नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन एवं कार्यालयों में बनी समितियां नियमित मॉनिटरिंग करती है। उन्होंने कहा कि अगर कहीं किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो ठोस कार्रवाई की जाएगी।
महिला अधिकारिता के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने स्थानीय समिति की आवश्यकता बनने के कारण व इसके कानून के बारे में विस्तार से बताया। आमुखीकरण प्रशिक्षण में रिसोर्स पर्सन पीयूष पोद्दार व समीक्षा झा मार्था फेरल फाउंडेशन दिल्ली ने विस्तार से कार्यस्थल पर महिलाओं के उत्पीड़न संबंधित सभी कानून, जांच, शिकायत के प्रकार, जवाब देही, निगरानी और निवारण के बारे में बताया। प्यारेलाल ढुकिया ने सरकारी के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी इस प्रकार के प्रशिक्षणों की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान जिला स्तरीय समिति की सदस्या के रूप में अति. कोषाधिकारी प्रेरणा कालेर, प्रियंका लाम्बा, अति. पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुमार, पीडब्लूडी के अधिक्षण अभियंता महेन्द्र झाझडिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक डॉ. पवन पूनियां, जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी आंतरिक समाधान समिति के अध्यक्ष, आंतरिक समिति, स्थानीय समिति, ब्लॉक लेवल पर नामित सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया।