Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (2 नवंबर 2023)। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जिले में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। गुरुवार को जिले में 5 प्रत्य़ाशियों ने 11 नामांकन दाखिल किए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि झुंझुनूं से भाजपा प्रत्याशी निषित कुमार ने नामांकन दाखिल किया। वही मंडावा से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी रीटा चौधरी ने 4 नामांकन दाखिल किए। नवलगढ़ से भाजपा प्रत्याशी विक्रम सिंह ने भी 4 नामांकन दाखिल किए। जबकि उदयपुरवाटी से मीनू ने कांग्रेस से नामांकन दाखिल किया है। हालांकि यहां कांग्रेस पार्टी से अभी तक किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है। खेतड़ी से बसपा के मनोज घुमरिया ने नामांकन दाखिल किया है। गौरतलब है कि जिले में अब तक कुल 15 नामांकन दाखिल हो चुके हैं।