Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
2 माह से वृद्धा प्रकाश को नहीं मिल रहा था अन्नपूर्णा फूड पैकेट
जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल को फरियाद करने पर तुरंत मिला फूड पैकेट
झुंझुनू, (02 नवम्बर 2023)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल द्वारा गुरूवार को जिले में किसानों की सुविधा के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीद के लिए कृषि उपज मंडी झुंझुनू में बनाए गए काउंटरों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने खरीद के लिए पैकिंग के लिए बनाए गए बारदाना इत्यादि की व्यवस्थाएं तथा ऑनलाइन खरीद क्रय केंद्र की व्यवस्थाओं सहित काश्तकारों को भुगतान के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी ली गई। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि फसल खरीद में किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।
इसके बाद जिला कलक्टर ने ग्राम सेवा सहकारी समिति आबुसर का भी निरीक्षण कर जीएसएस पर खाद एवं बीजों की उपलब्धता, अल्पकालीन फसली ऋण तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल क्रय के लिए बनाए गए काउंटर के बारे मे जानकारी ली। जिला कलक्टर ने यहां संचालित उचित मूल्य दुकान का भी निरीक्षण किया। दुकान पर उपस्थित वृद्ध महिला प्रकाश पत्नी इंद्राज द्वारा जब जिला कलेक्टर अग्रवाल को दो माह से अन्नपूर्णा किट का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की गई, तो जिला कलेक्टर ने तुरन्त जीएसएस संचालक एवं जिला रसद अधिकारी से वार्ता कर मौके पर ही उक्त महिला को पिछले माह के अन्नपूर्णा फूड पैकेट का वितरण करवाया।
जिला कारागृह में सुरक्षा इंतजामों का किया निरीक्षण:
इसके बाद जिला कलक्टर ने गुरूवार को जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण कर जेल में सुरक्षा इंतजामों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जेल में कैदियों को उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं तथा उनके इलाज से संबंधित व्यवस्थाओं इत्यादि की भी जानकारी प्राप्त की। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई द्वारा संयुक्त रूप से निर्वाचन कार्यो में नियुक्त पुलिस कार्मिक के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा के लिए पुलिस लाइन सामुदायिक भवन में आवश्यक व्यवस्थाओं इत्यादि का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों से मताधिकार का अधिक से अधिक उपयोग सुविधाजनक रूप से करने की अपील की गई।