Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
अब सभी स्टैंड अलोन रेस्तरां हरित श्रेणी में शामिल
राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने रेस्तरां (स्टैंडअलोन) के हरित श्रेणी वर्गीकरण को किया संशोधित
जयपुर, (21 दिसंबर 2023)। राज्य में रेस्तरां जैसी सेवा क्षेत्र की इकाइयों के सुविधाजनक संचालन एवं ऐसी इकाइयों की स्थापना को प्रोत्साहित करने तथा इस क्षेत्र में न्यूनतम प्रदूषण भार को देखते हुए राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने रेस्तरां (स्टैंडअलोन) की श्रेणी को संशोधित किया है।
मुख्य पर्यावरण अभियंता प्रेमालाल द्वारा जारी आदेशानुसार सभी स्टैंडअलोन रेस्तरां को अब हरित श्रेणी में शामिल किया गया है। पूर्व में 25 सीट से कम वाले रेस्तरां हरित श्रेणी में एवं इससे अधिक क्षमता वाले रेस्तरां ऑरेंज श्रेणी में आते थे।
संषोधित वर्गीकरण के अनुसार अब 5 करोड़ रूपए से कम पूंजी निवेश वाले रेस्तरां को संचालन एवं स्थापना के लिए मात्र. एक बार एवं इससे अधिक पूंजी निवेश वाले रेस्तरां (स्टैंडअलोन) को प्रत्येक 15 साल की अवधि के लिए मंडल स्तर से आवष्यक सम्मति लेनी होगी।
उक्त संशोधन से राज्य में रेस्तरां क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा। हरित श्रेणी में शामिल होने से प्रदूषण नियंत्रण मंडल के नियमों में भी शिथिलता मिलेगी।