Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
सीकर, (5 अगस्त 2024)। जिले में 10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आयोजित किया जाएगा। इसके तहत 1 से 19 साल तक की उम्र के लक्षित बच्चों, किशोर-किशोरियों को कृमि नाशक दवा खिलाई जायेगी। पेट में कीड़े (कृमि) से निजात दिलाने वाली यह दवा जिले के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर निःशुल्क खिलाई जायेगी। इस अभियान के दौरान छूटे बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाने के लिए 17 अगस्त को मॉपअप दिवस आयोजित किया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग और स्वयंसेवी संस्थानों के सहयोग से जिले में कार्यक्रम संचालित किया जायेगा। कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम एवं एनीमिया मुक्त राजस्थान जैसे कार्यक्रमों में इन सभी विभागों की सहभागिता आवश्यक है।
एडीशनल सीएमएचओ डॉ हर्षल चौधरी ने बताया कि 10 अगस्त को जिला व ब्लाक स्तर पर दिवस का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक से दो वर्ष के तक के बच्चों को एल्बेंडाजॉल 400 एमजी की आधी गोली तथा 2 से 3 वर्ष के तक के बच्चों को एक पूरी गोली चूरा कर के पानी के साथ दी जाएगी। वहीं 3 से 19 वर्ष के बच्चों को एक पूरी गोली चबाकर पानी के साथ दी जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि दिवस से पूर्व सभी आशा सहयोगिनियों द्वारा आंगनबाडी केन्द्र में पंजीकृत व अपंजीकृत एक से पांच वर्ष के बच्चों तथा विद्यालय नहीं जाने वाले 6 से 19 वर्ष के सभी बच्चों और किशोर किशोरियों की सूची बनाई जाएगी और एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई जाएगी। वंचित रहने वाले बच्चों को माप ऑप राउण्ड के दिन 17 अगस्त को दवा खिलाई जाएगी।