Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

मुस्लिम हाजी एवं शिवभक्त कावड़िया मुल्क़ में मुहब्बत का माहौल कायम करे-जाकिर झुंझुनुवाला

झुंझुनूं,(6 अगस्त 2023)। जनहित एकता समिति ने हाजियों व कावड़ियों को सम्मानित कर पेश की मिशाल।  रविवार को जनहित एकता समिति द्वारा आयोजित हाजी व शिवभक्त कावड़ियों का सम्मान समारोह समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला की अध्यक्षता में आज हजारों लोगों की मौजूदगी में जिला मुख्यालय स्थित अम्बेडकर पार्क में बम बम भोले व अल्लाह अक़बर के नारों के साथ राष्टगान के साथ आगाज हुवा जिसमे सभी हाजियों का एवं शिवभक्त कावड़ियों का माला व शॉल पहनाकर सम्मान किया गया ऐसा कार्यक्रम पहली बार हिंदुस्तान में हुवा यह एकता की जीती जागती तश्वीर हैं जिस तरीके से झुंझुनूं के वीर सीमा पर जाकर देश सेवा में सबसे आगे हैं शिक्षा में पहले पायदान पर हैं उसी तरीक़े से इंसानियत का पैगाम देने में भी झुंझुनूं के लोग हिन्दू मुस्लिम एकता में भी देश मे अव्वल दर्जा रखते हैं इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुवे समिति अध्यक्ष कार्यक्रम आयोजक जाकिर झुंझुनुवाला ने कहा कि इस्लाम के पैगम्बर मोहम्मद साहब ने कहा था कि आप सभी धर्मों के लोगो से मोहब्बत के साथ पेश आया करो इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नही होता हैं जिस इंसान ने किसी के मन को खुश कर दिया मानो उसने अल्लाह को खुश कर दिया देश मे अमन व शान्ति के लिये सभी धर्मों का सम्मान खुले मन से करे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने सबरी के झूठे बेर खाकर यही संदेश दिया था कि हर दीन दुःखी से मुहब्बत करो व भगवान श्रीकृष्ण जी ने सुदामा को गले लगाकर हमे संदेश दिया था कि इंसानियत की क़दर करो जाकिर झुंझुनुवाला ने सभी हाजियों व शिवभक्त कावड़िया से मुल्क में मुहब्बत का माहौल कायम रहने की दुआ व प्रार्थना करने की गुजारिश की,इस अवसर पर मुख्यातिथि समाजसेवी राज खान ने कहा कि हमारा देश फिर से सोने की चिड़िया बने उसके लिये हम सब 36 कौमो को एक ही थाली में खाना होगा सभी हाजी व शिवभक्तों से गुजारिश हैं कि देश की तरक्क़ी के लिये दुआ व प्रार्थना करे इस मौके पर संबोधित करते हुवे चंचलनाथ टीले के महंत ओमनाथ महाराज ने हाजियों व कावड़ियों को बधाई देते हुवे कहा कि आप लोग खुशनसीब हो जिनको अल्लाह ईश्वर ने अपने घर की जियारत का मौका दिया हैं ऐसे कार्यक्रमों से समाज मे एकता की भावना के साथ साम्प्रदायिक सौहार्द का माहौल बनता हैं,हाजियो व कावड़ियों को सम्मानित करते हुवे कमरुद्दीन दरगाह गद्दीनशीन एजाजुलनबी ने कहा कि हमारे देश में सभी धर्मों के लोगो के खून में संस्कार व संस्कृति एकदूसरे को गले से लगाने की रही हैं इसलिए तो राम व रहीम देश की दो आँखे हैं भारत जैसा देश पूरी दुनियां में नही हैं जहाँ सभी धर्मों का सम्मान एक ही मंच पर होता हैं विशिष्टतिथि शहरकाजी सफीउल्ला ने कहा कि भारत की गंगा जमुना तहज़ीब पूरी दुनियां में मिशाल हैं आजादी के इस महीने में हम उन सभी धर्मों के लोगो को याद करते है जिन्होंने भारत को आजाद करवाने के लिये अपनी शहादत दी,विशिष्टतिथि पूर्व जिला उपप्रमुख बनवारीलाल सैनी ने कहा कि धर्म हमारी पहचान के लिये हैं लेकिन हम भारत के लोग इंसानियत की पूजा करते है,समाजसेविका रुक्मणि भेडा ने कहा कि हाजी व कावड़िया भगवान के प्यारे बन्दे हैं इसलिए दोनों धर्मो के लोग भारतीय समाज को मजबूत करने का काम करे सम्मान समारोह को जांगिड़ समाज अध्यक्ष मनरूप जांगिड़,पूर्व सभापति खालिद हुसैन,मंडावा ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष किरोड़ीमल पायल,तहसीलदार नेमीचंद पुनिया,राज्य हज कमेटी सदस्य रियाज फारूकी,अल्पसंख्यक अधिकारी अनीश खां,चुरू यूथ कॉंग्रेस अध्यक्ष आसिफ खां,महिला अध्यक्ष तेजस्वनी शर्मा,एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राहुल जाखड़,हज कमेटी पूर्व संयोजक लुकमान गगियासर,हजजिला संयोजक मतलब चायल,मुबारिक खां जाजोद,गायकर जाकिर अब्बासी, भीखा भाई,रामनिवास पायल सहित सभी अतिथियों ने सबसे पहले हज सेवक सुभाष वर्मा का सम्मान किया फिर 96 हाजियों व हाजनों का एवं 56 शिवभक्त कावड़ियों का माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया इस अवसर पर 151 किलो की कावड़ लाने वाले सोनू नेहरा टीम व 141 किलो की कावड़ लाने वाली रोहित सैनी टीम व कावड़ यात्री विजय टीम,कावड़ यात्री पंडित मुकेश शर्मा टीम एव कावड़ यात्री दिनेश टीम का एवं हजयात्रि खादिम भाटी,हाजी रियाज खां,हाजी इश्तियाक खां, हाजी आबिद खां,हाजी निसार खां,हाजी अनवार खां,हाजी जहीर फारूकी,हाजी दाऊद खोखर,अब्दुल शकूर,सरदार खां,डॉ रियाज कुरैशी, बरकत अली,इकबाल अली,हाजन आबिदा बानो,शबनम खान,हाजन परवीन नेक,नसरीन बानो,खातून बेग़म,दराज बानू,नूरजहाँ,शमा कौशर,खेरू निशा,जुबेदा हाजन सहित सभी का स्वागत किया गया इस अवसर पर सूबेदार अनीश खान, फरियाद खां, सूबेदार सज्जाद खां, कप्तान इकराम खां,भवानी सिंह शेखावत, मनोज कुमावत,नदीम खान,जाहिद खोखर,हाजी अस्त अली,इकबाल मालवण,मास्टर लियाकत खां, महफूज़ अली सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.