Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

शहीद सुरेंद्र कुमार की देह पंचतत्व में विलीन, पूर्ण राजकीय सम्मान से हुई अंत्येष्टि

प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तरफ से सांत्वना व्यक्त की, वीरांगना को 5 लाख रुपए की सहायता राशि का चैक सौंपा

झुंझुनूं, (11 मई 2025)। ऑपरेशन सिंदूर के तहत उधमपुर में वीरगति को प्राप्त हुए सार्जेंट सुरेंद्र कुमार का रविवार को उनके गांव मेहरादासी (मंडावा) में पूर्ण राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तरफ से शहीद के परिजनों को ढाढ़स बंधाया और पुष्पचक्र अर्पित करते हुए संवेदना व्यक्त की। शहीद सुरेंद्र कुमार को उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, सैनिक कल्याण एवं युवा और खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, नगरीय विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार झाबर सिंह खर्रा, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद बृजेंद्र ओला, झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू, नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर, मंडावा विधायक रीटा चौधरी, उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी, लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद डोटासरा, फतेहपुर विधायक हाकम अली, चौमू विधायक शिखा मील बराला, मुकेश दाधीच, जिला कलक्टर रामावतार मीणा, एसपी शरद चौधरी, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, बनवारी लाल सैनी, नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा, पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व विधायक सुभाष पूनिया, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, विशंभर पूनिया, पवन मावंडिया, मुरारी सैनी, महेंद्र चंदवा, गजानंद कुमावत, महेश बसावतिया समेत पूर्व सैनिकगणों, जनप्रतिनिधियों व गणमान्यजनों ने पुष्पचक्र अर्पित किए। वायुसेना के ग्रुप कैप्टन विनय भारद्वाज के नेतृत्व में वायुसेना व पुलिस की टुकड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया। वहीं शहीद के पुत्र दक्ष ने मुखाग्नि दी। अंत्येष्टि के बाद जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने वीरांगना सीमा को राज्य सरकार की तरफ से 5 लाख रुपए की सहायता राशि का चैक तत्काल सौंपते हुए ढाढ़स बंधाया और राज्य सरकार की तरफ से हर संभव सहायता की बात कही।

जिला कलक्टर रामावतार मीणा के नेतृत्व में प्रशासन रहा मुस्तैद:

जिला कलक्टर रामावतार मीणा के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की पूरी टीम पिछले 24 घंटों से अंत्येष्टि में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना के चलते लगातार व्यवस्थाओं में लगी हुई थी। जिला कलक्टर की बारीक मॉनिटरिंग के चलते वीवीआईपी व मौजूद लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.