Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

कायमखानी मुस्लिम भारत की रक्षा में सरहदों पर शहादत देते हैं – जाकिर झुंझुनुवाला

कांट चैनपुरा गोविंदपुरा व जुहारपुरा के युवाओं का अग्निवीर सैनिक बनने पर सम्मान हुवा

झुंझुनू,(4 मार्च 2024)। 21 जनवरी 2024 को भारतीय सेना के लिये गंगानगर में हुवी ओपन अग्निवीर भर्ती रैली के अन्तिम परिणाम में चयन होने पर कांट निवासी बिलाल खां पुत्र अलीशेर खान,गोविंदपुरा के शोयब अख्तर पुत्र यूसुफ खां,जुहारपुरा से आसिफ पुत्र हाकम अली,चैनपुरा में सोफिल खान पुत्र अ.लतीफ का गांव के चौक में माल व शॉल ओढाकर भव्य सम्मान समारोह जनहित एकता समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला के नेतृत्व में किया गया इस अवसर पर जाकिर ने कहा कि भारत की सीमाओं की सुरक्षा के लिये हम कायमखानी मुस्लिम हर हाल में तैयार रहते हैं चाहे मादरे वतन के लिये सीने पर गोली खानी पड़े दुश्मनों की नापाक नज़र से देश की हिफाज़त में शाहादत देने को कायमखानी युवा बेताब रहते हैं देश सेवा में अग्निवीर सेंनिक के रूप युवा हर मौसम में बेपरवाह होकर तैयारी करते हैं इस अवसर पर अग्निवीर सैनिकों के सम्मान में जाबासर सरपंच हाजी इरशाद खां,भवर सिंह निर्वाण अध्यक्ष करनी सेना,संरक्षक करणीसेना भवानी सिंह शेखावत,सूबेदार अनीश खां,हवलदार जंगशेर खां,हवलदार सदीक खां,सूबेदार जहाँगीर खां, हवलदार रज्जाक खां,आसिफ फौजी,ऐवज खां,मकसूद खां,रोशन खां,यूनुस खां,सूबेदार सवाई खां,समशेर खां,हवलदार मुमताज खां,समाजसेवी सरवर खां,किर्केटर इम्तियाज चैनपुरिया,सुभाष डालमिया अध्यक्ष व्यापार मंडल,कप्तान इक़बाल खां,मनीर खां चायल,सूबेदार फूलचन्द राड, थानेदार शमसाद खां,अधयापक अय्याज खां,उधोगपति इदरीश खां, इन्तेजार फौजी,प्रताप राड,सुबेदार लाल खां,असगर चायल,हाफिज नोमान,कप्तान यासीन खां,आदी फौजी,सूबेदार गुलाम मोहम्मद, सूबेदार साबिर अली,हवलदार हक़ीम खां,शुभकरण बजाड़,सूबेदार जंगशेर खां,हबीब खां,मो शाहिद खां, साकिब खान सहित सभी ने चारों अग्निवीरो का स्वागत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.