Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

भूजल संरक्षण के लिए ‘कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान’ महत्वपूर्ण: जिला कलेक्टर रामावतार मीणा

झुंझुनूं, (15 जनवरी 2025)। जिले में भूजल रिचार्ज के प्रयासों को गति देने और जनभागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार को जिला कलेक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ‘कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान’ की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों को अभियान को सफल बनाने के लिए लक्ष्यों का निर्धारण किया गया।

जिला कलेक्टर ने सभी ग्राम पंचायतों में वर्षा जल संग्रहण इकाइयों के निर्माण को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने भामाशाहों और प्रवासी राजस्थानियों से संपर्क कर अभियान को गति देने की बात कही।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर शुरू किया गया यह अभियान राज्य में भूजल स्तर को स्थिर करने और वर्षाजल सहेजने की परंपरा को पुनर्जीवित करने का उद्देश्य रखता है। अभियान के तहत राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रिचार्ज शाफ्ट संरचनाओं का निर्माण करवाएगी।

जिला कलेक्टर ने बताया कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “कैच द रेन” मुहिम से प्रेरित है। यह अभियान जल संचयन में सामूहिक प्रयास को बढ़ावा देने और जल संकट की समस्या से निपटने का एक प्रभावी उपाय साबित होगा।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश चंद्र शर्मा, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चौपदार, भूजल वैज्ञानिक अतुल धवन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.