Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

जुबिलेंट एग्री एण्ड कन्जूमर प्रोडक्टस लिमिटेड कपासन में NABL मान्यता प्राप्त उर्वरक प्रयोगशाला का उदघाटन

चित्तौड़गढ़ | नारेला एवं सिंहपुर के मध्य राशमी रोड पर स्थित खाद फैक्टरी जुबिलेंट एग्री एण्ड कन्जूमर प्रोडक्टस लिमिटेड कंपनी में NABL राष्ट्रीय परिक्षण और अशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड प्रयोगशाला का उद्घाटन गजानंद यादव जॉइंट डायरेक्टर क्वालिटी (पंत कृषि भवन जयपुर) एवं रामवतार शर्मा एडिशनल डायरेक्टर कृषि एक्सटेंशन भीलवाड़ा डिवीजन के कर कमलो द्वारा किया गया|

इस अवसर माननीय कृषि अधिकारीयो में दिनेश कुमार जागा सयुक्त निदेशक कृषि, दलीप सिंह उपनिदेशक कृषि, माणिक लाल शर्मा उपनिदेशक कृषि,डॉ.केण.पी. सिंह उपनिदेशक कृषि, दलीप सिंह सहायक निदेशक कृषि, गोपाल धाकड़,  प्रशांत जाटोलिया,  रामजस खटीक, हीरालाल सालवी, जेण्.पी.सिरोया, रमेश आमेटा, अनसुल चौधरी, नोविनो शेखावत कृषि अधिकारी एवं  गजेंद्र सिंह थाना इंचार्ज कपासन की उपस्थिति में किया गया |

यह देश की सिंगल सुपर फॅास्फेट इंडस्ट्रीज में प्रथम NABL मान्यता प्राप्त परिक्षण प्रयोगशाला होगी जिसमे उर्वरक की गुणवता को निर्धारित करने वाले सभी मानको का NABLके मापदंडो के अनुसार परिक्षण किया जायेगा जिससे देश के किसानो को उच्च गुणवता का उर्वरक प्राप्त होगा। इस अवसर पर पर्यापरण को देखते हुए सभी अधिकारीयों ने व्रक्षरोपण भी किया | कंपनी प्रबंधक की तरफ से चल्ला नरसिंह रेडी बिसनेस हेड,डॉ. कनक वरन दास कॉरपोरेट क्वालिटी हेड, दीपक चक्रवती  यूनिट हेड, रविंद्र मलिक क्वालिटि हेड, आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.