Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

जयपुर योग महोत्सव-2024 -नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की पहल पर पहली बार आयोजित हो रहा है अनूठा आयोजन

51 योग संस्थाओं के प्रशिक्षकों योगाचार्य की होगी भागीदारी -उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा

जयपुर (16 जून 2024)। भारत सरकार आयुष मंत्रालय के अनुसार 21 जून 2024 को आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 10वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर की पहल पर पहली बार योग का अनूठा आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत इंद्रलोक सभागार में रविवार को अखंड योग का विश्व कीर्तिमान बनाने का आगाज किया गया है जिसमें 17 जून सुबह 7 बजे तक अखंड योग किया जायेगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, नगरीय विकास एवं स्वायत् शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा एवं सांसद (जयपुर शहर) मंजू शर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान संस्थानों के योगाचार्यो को गोमय योगा प्रतीक चिन्ह (गऊसार) से सम्मानित किया।

करीब 51 योग संस्थाएं साथ मिलकर लगातार 1500 मिनट योग करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगी। भट्टारक जी की नसिया स्थित इंद्रलोक सभागार में 17 जून सुबह 7ः00 बजे तक योग साधक, योग प्रशिक्षक और योगाचार्य सूर्य नमस्कार सहित विभिन्न तरह की योग क्रियाऐं करेंगे।

जयपुर योग महोत्सव-2024 के सातवें दिन रविवार को जयपुर के योग साधक विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए जुटे। इंद्रलोक सभागार में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में पहली बार 80 वर्ष से अधिक बुजुर्गों ने योगासन किये साथ ही राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रों ने हैरतअंगेज योग का प्रदर्शन करते हुए योग साधकों और कार्यक्रम में मौजूद लोगों में उत्साह का संचार किया।

इस दौरान योग साधकों का उत्साहवर्धन करने के लिए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा भी मौजूद रहे।

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि 1500 मिनट योगाभ्यास कार्यक्रम के तहत निश्चित रूप से समाज में एक संदेश जाएगा और योग के प्रति लोगों की जागृति बढ़ेगी।

नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि योग विद्या हमारे भारत की एक पुरातन विद्या है। जिसे हमारे महान मनीषियों ने सैकड़ों-हजारों वर्ष शोध के बाद आविष्कार कर दुनिया के सामने रखा था। और आज भौतिक युग के इस चकाचौंध भरी जिंदगी में जब अधिकांश नागरिक किसी न किसी तरह की शारीरिक व्याधि से ग्रस्त है, उन व्याधियों से छुटकारा पाने का सबसे सरल और सहज उपाय योगाभ्यास है। और आज विश्व कीर्तिमान बनने का आगाज हुआ है और हर व्यक्ति अपने व्यस्ततम समय में से कम से कम आधा घंटा योगाभ्यास करते हुए योग को अपने जीवन में अपनाएगा। इससे आने वाले समय में प्रत्येक नागरिक तन मन और मस्तिष्क से स्वस्थ होंगे। तब विकसित राष्ट्र और विकसित भारत की सोच को आगे ले जाने में कामयाबी हासिल करेंगे।

वहीं जयपुर की सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि जयपुर और जयपुर वासियों के लिए बड़ी गौरव की बात है कि एक कीर्तिमान बनाने जा रहे हैं। उन सभी संस्थाओं को साधुवाद, जो इस योग अभ्यास में भाग ले रही है।

वहीं इस कार्यक्रम की मुख्य सूत्रधार रही सौम्या गुर्जर ने कहा कि योग ही हमारा ज्ञान, संस्कार, संस्कृति है। जिसे पूरे विश्व में अंगीकार किया है। योग की ही ताकत है कि आज भारत विकसित भारत बनने जा रहा है, महिलाओं को बढ़ावा मिल रहा है, देश की अर्थव्यवस्था पांचवे पायदान से तीसरे पायदान पर पहुंचने की ओर अग्रसर है। अब जयपुर वासियों की मदद से एक कीर्तिमान बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग अनुशासन का नाम है ऐसे में अनुशासित शहर वासी अपने शहर का और शहर की स्वच्छता का ध्यान रखते हैं। और जब शहरवासियों का स्वास्थ्य अच्छा होगा तो वो अपने शहर को स्वच्छ भी करेंगे।

कार्यक्रम में नगर निगम ग्रेटर समिति चैयरमेन अरूण शर्मा, प्रवीण कुमार यादव, रमेश सैनी, अजय चौहान, रामकिशोर प्रजापत, नरेन्द्र सिंह शेखावत एवं पार्षदगण गिर्राज शर्मा, रामावतार गुप्ता, विजेन्द्र पाल सिंह, महेश सैनी, इन्द्रप्रकाश धाभाई, रूपकंवर, कुमकुम शक्तिसिंह मानपुरा, दीपक असवाल, सुभाष चन्द्र शर्मा, नवल किशोर, दामोदर मीणा सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.