Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
बड़ागांव, (05 मार्च 2024)। केंद्रीय जल बोर्ड समझौता 1994 में बनी डीपीआर को स्वीकृत करवाने के मुद्दे पर चल रहे जिले में आंदोलन के समर्थन में बड़ागांव कॉलेज स्टैंड पर अनिश्चितकालीन धरना 22वें दिन भी जारी रहा। धरने के दौरान वर्ष 19 22 23 में खरीफ फसल में हुए खराबे के मुआवजे को लेकर चर्चा का विषय जोर शोर से उठाकर जल्द मुआवजे की मांग की धरने की सभा की अध्यक्षता मोहर सिंह झाझरिया ने की धरने में हीरामल देव महाराज समिति के अध्यक्ष सुमेर धाभाई श्याम सिंह मिल समाजसेवी माता दिन शर्मा वह प्यारेलाल झाझरिया ने चेताया कि सरकार समय रहते पुरानी डीपीआर व मुआवजे के मुद्दे को नहीं सुलझाया तो आने वाले लोकसभा चुनाव में झुंझुनू की जनता वोट की चोट करेगी। धरने में चौधरी महताब सिंह देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर लीलाधर चौहान राजू जिंदड मातादिन सोनी नरेंद्र सिंह शेखावत रघुवीर चौधरी गूगन राम टोडाराम मीणा करणी राम झाझरिया राजेंद्र कुमार बाबूलाल बुडानिया सुमेर झाझरिया रामजीलाल कुमावत देवसेना के गुढ़ा गोरजी तहसील अध्यक्ष हवलदार उमेद सिंह खटाना सुनील कुमार एडवोकेट जनार्दन रावत मुकेश कसाना सहित धरने पर लोग रहे उपस्थित।