Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

एक फरवरी से रारी दुर्गापुरा में आयोजित होगा बागवानी शिखर सम्मेलन

जयपुर, (30 जनवरी 2024)। सोसायटी फॉर हार्टीकल्चर रिसर्च एडं डवलपमेंट (एसएचआरडी) व श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर और सब्जी विज्ञान संभाग पूसा, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय तीसरा भारतीय बागवानी शिखर सम्मेलन और सह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन एक फरवरी से राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुरा में किया जा रहा हैं।

सोसायटी के अध्यक्ष और कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के कुलपति डॉ. बलराज सिंह ने बताया कि देश में खाद्यान्न की तुलना में बागवानी फसलों का उत्पादन हर साल बढ़ रहा हैं। नई तकनीक और नई किस्मों के विकास से यह संभव हुआ है। इसके परिणामस्वरूप देश के सकल घरेलू उत्पाद में बागवानी का योगदान 30 फीसदी के करीब पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि बागवानी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए तकनीकी हस्तक्षेप विषयक इस शिखर सम्मेलन के दौरान बागवानी फसलों का उत्पादन और उत्पादकता बढाने पर देश-विदेश के शीर्ष उद्यानिकी वैज्ञानिक मंथन करेंगे।

इस सम्मेलन में देश के सभी उद्यानिकी विश्वविद्यालयों के कुलपति, सभी बागवानी संस्थानों के निदेशक और देश-विदेश से 350 से ज्यादा प्रतिभागी शिरकत करेंगे। यह सम्मेलन प्रख्यात वैज्ञानिको, शिक्षकों, शोधकर्ताओं, छात्रों, किसानों, उद्यमियों, नीति-निर्माताओं के साथ-साथ सभी हितधारकों को अपने अनुभव साझा करने का मंच प्रदान करेगा। साथ ही, बागवानी के क्षेत्र में नवीन अनुसंधान और विकासात्मक गतिविधियों को भी नया आयाम प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के दौरान बागवानी उत्पादों से जुड़ी प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमें तीन दर्जन के करीब स्टॉल्स लगाई जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.