Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (14 अगस्त 2023)। भारत की आज़ादी से पूर्व भारत-पाक विभाजन की विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को मनाते हुये भारतीय स्टेट बैंक, साहो का कुआं झुंझुनू शाखा में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का कार्यक्रम का उद्घाटन कोलसिया ग्राम के आज़ाद हिन्द फौज के सैनानी स्वर्गीय बेगाराम जी की अर्धांगिनी वीरांगना रामादेवी तथा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक बनवारी लाल मीणा ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर शाखा के मुख्य प्रबंधक रवि प्रकाश शर्मा ,भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय झुंझुनू तथा शाखा के स्टाफ एवं कई गणमान्य लोग तथा बैंक के ग्राहक उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान मीणा ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया तथा उस समय हुए नरसंहार में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हुए सेनानियों की वीरांगनाओ रामा देवी पत्नी बेगाराम निवासी कोलसिया, रुड़ी देवी निवासी गुढ़ा गोरजी का, तुलसी देवी पत्नी कालूराम निवासी फलोता, तहसील खेतड़ी तथा कैप्टन हरफूल सिंह निवासी झुंझुनू को बैंक के क्षेत्रीय प्रबधक द्वारा शाल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया एवं शाखा प्रबंधक शर्मा ने सभी वीरांगनाओ तथा उनके परिवार के प्रति आभार सद्भावना व्यक्त की।