Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

मालाखेडा नगर पालिका में करीब 11 करोड रूपये की लागत से बनने वाली सडकों का शिलान्यास

जयपुर, । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश की प्रगति में मजबूत सडक तंत्र का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसी भावना के अनुरूप राज्य सरकार सडकों के सुदृढीकरण एवं नवीनीकरण की दिशा में निरन्तर सडाकों का निर्माण सराहनीय कार्य कर रही है।
मंत्री जूली ने सोमवार को अलवर जिले की मालाखेडा नगर पालिका में करीब 11 करोड रूपये की राशि से बनने वाली मालाखेडा से पडलिया, अम्बेडकर कॉलोनी से स्टेशन, रेलवे स्टेशन से हरिजन बस्ती, मालाखेडा-पृथ्वीपुरा से मेदीबास, खेडली से नन्दगांव, बस स्टेण्ड से सांई मंदिर, हिम्मत के घर से गोपाल पहलवान के घर तक, भडभूंजा के तिबारा से श्रीचंद गुर्जर के बास तक, मालाखेडा बास से लिली तक, हल्दीना रोड से बाबूलाल पंच की ओर तक, कलसाडा से मालीबास, वाया कलसाडा पडलिया, सोहनपुर से बीजवाड तक सडकों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि अलवर ग्रामीण सहित पूरे प्रदेश में बेहतर सडक तंत्र से राजस्थान देश में मॉडल स्टेट के रूप में उभर रहा है।
मंत्री जूली ने अधिकारियों को सडकों की गुणवत्ता के साथ कार्यों को समय पर पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सडक निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही पारदर्शी तरीके से सडकों का निर्माण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की सतत मॉनिटरिंग करें।
मंत्री जूली ने कहा कि अलवर ग्रामीण सडक तंत्र में आगे बढकर प्रदेश में विकास के मॉडल का नया इतिहास लिख रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में सडक, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, पेयजल, बिजली तथा उद्योग सहित प्रत्येक क्षेत्र में चहुंमुखी विकास किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.