Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ मंत्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार को सचिवालय में अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग के अधिकारियों के साथ बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति को लेकर बैठक की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बजट घोषणा का क्रियान्वयन, राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास भवन निर्माण के कार्य गुणवत्तायुक्त एवं समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में नामांकन वृद्धि को लेकर विशेष अभियान चलाकर क्षेत्र के योग्य बालक-बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने के साथ ही आवासीय विद्यालय के निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना, अल्पसंख्यक आवासीय स्कूल, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, छात्रवृति, वक्फ संपत्तियों के संरक्षण, अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र विकास योजना, प्रधानमंत्री नवीन 15 सूत्री कार्यक्रम सहित अन्य तमाम योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।
इस दौरान अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेशक जमील अहमद कुरैशी, सहायक निदेशक सुशील कुमार , मदरसा बोर्ड के सचिव सैय्यद मुक्करम शाह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।