Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू,(24 जून 2024)। भाजपा द्वारा आपातकाल की बरसीं को लोकतंत्र में काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
कल 25 जून को जिला भाजपा द्वारा पाटोदिया गेस्ट हाउस मुनि आश्रम के पास में आपातकाल की बरसी को काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा। विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कार्यक्रम संयोजक भाजपा कार्यकर्ता महेश जीनगर ने बताया कि कल पूरे राजस्थान में ही नहीं अपितु पूरे हिंदुस्तान में आपातकाल की बरसी को भाजपा काला दिवस के रूप में मनाएगी इसी क्रम में झुंझुनू में थी भाजपा द्वारा काला दिवस के रूप में आपातकाल को याद किया जाएगा कार्यक्रम के नाते पाटोदिया गेस्ट हाउस झुंझुनू में एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी रखा गया है जिसके मुख्य वक्ता के रूप में राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री ओम प्रकाश बढ़ाना अपना उद्बोधन प्रदान करेंगे। महेश जीनगर ने बताया की जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी की अध्यक्षता में होने वाले इस कार्यक्रम में मिशाबंदीयो का सम्मान भी किया जाएगा।
जिला स्तर पर होने वाले इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी निर्वाचित प्रतिनिधि पदाधिकारी एवं सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष और मंडल महामंत्री भी उपस्थित रहेंगे।