Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

प्राकृतिक संसाधनों का संवर्धन एवं संरक्षण के प्रयासों को और गति देनी होगी:प्रवासी उद्योगपति युत रघु हरि डालमिया

झुंझुनूं,(23 सितम्बर, 2023)। रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के 20 वर्ष की विकास यात्रा पूर्ण होने पर संस्थान परिसर में 20वाँ स्थापना दिवस एक ऊर्जा दिवस के रूप में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सर्वप्रथम संस्थान के प्रयोजन प्रबंधक भूपेंद्र पालीवाल द्वारा गणेश पूजन कर सभी संस्थाकर्मियों एवं उनके परिवारजनों को ऊर्जा दिवस की शुभकामनाएं दी गई में दी गई।
पालीवाल द्वारा संस्थान संस्थापक युत् रघु हरि डालमिया एवं संस्थान सचिव विकास रस्तोगी के संदेश का वर्चुअल उद्बोधन किया गया जिसमें सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाओं के साथ-साथ संस्थान के पर्यावरण एवं जल संरक्षण के कार्य को बढ़ावा देने का आह्वान किया गया। पालीवाल द्वारा संस्थान के गत वर्षो में किए गए विकास कार्यों की चर्चा के साथ संस्थान के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु आगे भी इसी प्रकार सकारात्मक ऊर्जा के साथ करने हेतु उत्साहवर्धन किया स्वयं के उद्बोधन के साथ सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप कुल्हार, जल संसाधन समन्वयक संजय शर्मा कृषि एवं वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भट्ट आईटी अधिकारी मोनिका स्वामी, अकाउंटेंट अधिकारी जितेंद्र सैनी, अभय हरलालका एवं संस्थान के क्षेत्रीय अधिकारी बलवान सिंह सूरजभान रायला, राकेश महला अजय बलवदा, अनिल सैनी, नरेश आलडिया, रविन भैडा़ सुनिल स्वामी,उदयभान मौर्या सहित सभी के परिवारजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभी संस्थानकर्मियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के अंत में प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप कुल्हार एवं मोनिका स्वामी द्वारा सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यापित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.