Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं,(03 अगस्त 2024)। भारत सरकार द्वारा राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग को अंगदान महाअभियान में जन जागरूकता करने पर राष्ट्रीय कार्यक्रम में समान्नित किया गया है। भारत सरकार के चिकित्सा एवं राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल व नीति आयोग के सदस्य विनोद के पाल द्वारा राजस्थान चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग के स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ. एस एन धौलपुरिया, डॉ. रश्मि गुप्ता व नरेंद्र सिंह को दिल्ली में शनिवार को प्रसंशा पत्र देकर समानित किया गया है। अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में आयोजित 14वें अंगदान दिवस पर राष्ट्रीय चिकित्सा एंव स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने डॉ. एस एन धौलपुरिया को बधाई देते हुए कहा कि अंगदान जन जागरूकता अभियान को राजस्थान में ओर तेजी से बढ़ाते हुए अन्य राज्यों के लिए मिशाल बने। कार्यक्रम में चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग के सचिव अपूर्वा चंद्रा, डॉ.अतुल गोयल सहित देश भर के अनेक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। राष्ट्रीय स्तर पर डॉ. एस एन धौलपुरिया व उनकी टीम समानित होने पर सामाजिक कार्यकर्ता राजन चौधरी, निरंजन सिंह, राजेन्द्र सेन, राजेश अग्रवाल, डी पी सिंह सहित अनेक लोगो ने बधाई दी।