Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

संभागीय आयुक्त डॉ मोहन लाल यादव ने ली बैठक

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर एवं राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा

झुंझुनूं , (6 जनवरी 2024)। संभागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ मोहनलाल यादव ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागवार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलेक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल ने उन्हें जिले के प्रगति से अवगत करवाया। डॉ यादव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों की प्रगति भी जानी और कहा कि आम जनता तक इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ पहुंचे। इससे पहले संभागीय आयुक्त ने जिले में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए भी सभी विभागीय अधिकारियों को बधाई दी। बैठक में जिला कलेक्टर ने अवगत कराया कि जिला आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है, यहां जिले में 82% लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। डॉ यादन ने इस दौरान विश्वकर्म योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, जीवन ज्योति योजना की भी प्रगति जानी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जीवन ज्योति योजना के बारे में निर्देश दिए कि बैंक कर्मी शिविर में योजनाओं के फॉर्म लेकर जाएं। बैठक में जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, एडीएम मुरारी लाल शर्मा समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.