Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
ब्यावर, (12 सितंबर 2023)। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार कक्ष में जिले के सभी विभागों के उच्चअधिकारियों के साथ जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में कलेक्टर महोदय ने जिले के सभी विभागों द्वारा फ्लेगशीप योजनाओं को लागू करने की प्रगति रिपोर्ट का आकलन किया, साथ ही उन्होंने सम्पर्क प्रकरणों, सी.एम.ऑफिस प्रकरणों, रेफरेंस प्रकरणों और सभी विभागों में लंबित अन्य प्रकरणों के निस्तारण हेतु किया जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करी ।
तोमर ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वह उनके विभाग से संबंधित आमजन की शिकायतों का तथा जनता से जुड़ी समस्याओं का अति शीघ्र निवारण करने हेतु अपने विभाग में उचित व्यवस्था बनाएं । जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा विभिन्न कार्यों में बराती जा रही कोताही पर नाराजगी जताई । तोमर ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सुनिश्चित करें की अधिक से अरहे। लोगों को चिरंजीवी योजना का लाभ मिले जिससे वह जिले के अस्पतालों में आई पी डी सुविधा का लाभ उठा सके, उन्होंने रीको के अधिकारियों को इंडस्ट्रियल एरिया में बड़े पौधे व पेड़ लगाने के निर्देश दिए जिससे वातावरण स्वच्छ रहे । तोमर ने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए की वह संपर्क पोर्टल पर अपने विभाग से संबंधित आने वाली शिकायतों का शीघ्र समाधान व निस्तारण करना सुनिश्चित करें । उन्होंने प्रत्येक विभाग को आपस में समन्वय बनाकर और सुगमता से कार्य करने को कहा, साथ ही व्यवस्थाओं को अधिक सुचारू बनाने के लिए सभी के सकारात्मक विचारों को आमंत्रित किया ।
बैठक में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट बजरंग सिंह और जिले के सभी विभागों से जिला स्तरीय उच्च अधिकारी उपस्थित रहे जिन में सार्वजनिक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, उद्योग विभाग, शश्रम विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, वन विभाग, जल संसाधन विभाग, सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता विभाग, रसद विभाग और नगर परिषद व अन्य विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।