Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह-2024, 21 जून को सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के लिए जिला कलक्टर ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां
जयपुर, (12 जून 2024)। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संपूर्ण प्रदेश में आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया जाएगा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय आयोजन होगा। वहीं, जिला मुख्यालयों, ब्लॉक मुख्यालयों एवं पंचायत समिति मुख्यालयों पर भी 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक योगाभ्यास किया जाएगा।
बुधवार कोे जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में कलक्टर ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंपी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) लोकेश मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) शैफाली कुशवाहा, जिला रसद अधिकारी जयपुर ग्रामीण अनुराधा गोगिया सहित पुलिस, नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण, एनसीसी, राजस्थान राज्य क्रिड़ा परिषद, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, आयुर्वेद विभाग, परिवहन विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों उपस्थित रहे।