Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (14 अगस्त 2023)। जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने सोमवार को मलसीसर में मोबाइल वितरण कैंप का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मोबाइल वितरण के लिए सभी जोन का बारीकी से अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी और आईटी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल ने इस दौरान लाभार्थियों को आवश्यक जानकारी दी। जिला कलक्टर ने भी लाभार्थियों से बातचीत करते हुए योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला कलक्टर ने इसके बाद उचित मूल्य की दुकानों का भी निरीक्षण किया और मंगलवार से शुरु हो रही अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम हवाई सिंह यादव भी साथ रहे।