Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, (14 अगस्त 2023)। चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में संचालित एडीजे कैम्प कोर्ट अब नियमित अपर जिला एवं सेशन कोर्ट में परिवर्तित होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। साथ ही, उन्होंने न्यायालय के कार्य संचालन के लिए 17 नवीन पद सृजन की भी स्वीकृति प्रदान की है।
गहलोत की स्वीकृति से पीठासीन अधिकारी, स्टेनोग्राफर ग्रेड-I, शेरिस्तेदार ग्रेड-I व रीडर ग्रेड-I के 1-1, लिपिक ग्रेड-I के 3, लिपिक ग्रेड-II के 2, प्रोसेस सर्वर के 4 एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 4 पद सृजित होंगे।
मुख्यमंत्री ने नवीन न्यायालय के लिए कार्यालय भवन उपलब्ध होने तक किराये पर भवन लेने तथा कार्यालय के लिए आवश्यक संसाधन खरीदने की भी स्वीकृति दी है। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने चित्तौड़गढ़ प्रवास के दौरान जनसुनवाई के दौरान इस संबंध में घोषणा की थी।