Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

स्वीप अभियान के तहत दिव्यांग मतदाताओं को किया जागरूक

निर्वाचन विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की दी जानकारी

झुंझुनूं, (14 सितंबर 2023)। आगामी विधानसभा आम चुनाव में दिव्यांग मतदाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गुरूवार को जिला स्वीप प्रकोष्ठ तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से सूचना केन्द्र सभागार में स्वीप अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल ने दिव्यांग मतदाओं से कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से उन्हें कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसके माध्यम से वे अपना वोट दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा सक्षम एप, वोटर हैल्पलाईन, केवाईसी एप, सीविजिल एप उनकी सुविधाओं के लिए बनाया गया है। इसका उन्हें फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप सब वोट वीर है और आप यह समाज में मैसेज दे सकते है कि जब आप कठिनाईयों के बावजूद अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है, तो अन्य मतदाता भी इसमें अपना योगदान अवश्यक देवें।
जिला स्वीप नोडल अधिकारी जवाहर चौधरी ने विभिन्न एप के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आप सबको हिम्मत दिखानी है ओर अपने भविष्य के लिए मतदान अवश्यक करने जाना है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा बनया गया एप आपके मतदान के प्रति आपका साथी बनेगा, इस ऎप पर आपको मतदान केन्द्र एवं मतदान करने के लिए दी जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी मिल पाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल शर्मा ने निर्वाचन आयोग द्वारा पोलिंग बूथ पर दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में बताया और शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इस दौरान जिला इलेक्शन आईकॉन गायक जाकिर अब्बासी का मतदाता जागरूकता गीत ‘‘ मतदान दिवस याद रखना‘‘ का विमोचन किया गया। नेशनल पैरा खिलाड़ी और जिले के दिव्यांग इलेक्शन आईकॉन सुरेश कुमार एवं अरूण कुमार ने मतदान की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. अशफाक, झुंझुनू एसडीएम कविता गोदारा, संयुक्त निदेशक घनश्याम गायेल, आईसीडीएस के उप निदेशक विजेन्द्र सिंह राठौड़, जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह सहित बड़ी संख्या में बीएलओ एवं दिव्यांग मतदाता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.