Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंची शहीद सुरेंद्र कुमार के घर

शहीद वीरांगना सहित परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस

झुंझुनू, (12 मई 2025)। प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी सोमवार को जिले के मेहरादासी गांव पहुंचीं। यहां वे उधमपुर एयर बेस पर हुए हमले में शहीद सुरेंद्र कुमार को श्रद्धांजलि देने आईं। उन्होंने सर्वप्रथम शहीद सुरेंद्र कुमार की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद वे शोक सभा में शामिल हुईं। उन्होंने शहीद वीरांगना सीमा सहित परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि सरकार हर परिस्थिति में शहीद परिवार के साथ है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहीद के परिवार और गांव की कोई भी समस्या हो, उसे प्राथमिकता के साथ निस्तारित करें। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरेंद्र कुमार ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया, जो हमारे लिए फ़क्र की बात है। उन्होंने आपरेशन सिंदूर को एक महत्वपूर्ण एक्शन बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है, उसको पूरे विश्व ने देखा है।

इस दौरान झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू, नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व सांसद नरेन्द्र कुमार, बनवारीलाल सैनी, प्यारेलाल ढूकिया, राजेश बाबल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले सैनिक कल्याण बोर्ड के चेयरमैन प्रेमसिंह बाजौर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी शहीद सुरेंद्र कुमार को श्रद्धासुमन अर्पित करने पंहुचे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.