Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

राजस्‍थान विधान सभा के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का लोकार्पण शुक्रवार 22 सितम्‍बर को

कॉन्‍स्‍टीट्यूशन क्‍लब का निर्माण करने वाली देश की पहली विधान सभा

जयपुर,। कॉन्‍स्‍टीट्यूशन क्‍लब ऑफ राजस्‍थान का लोकार्पण शुक्रवार 22 सितम्‍बर को सांय 6:30 बजे मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। समारोह की अध्‍यक्षता विधान सभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी करेंगे। देश के विधानमण्‍डलों में राजस्‍थान विधान सभा ऐसी पहली विधान सभा है, जहां कॉन्‍स्‍टीट्यूशन क्‍लब का निर्माण किया गया है।

मुख्‍यमंत्री गहलोत ने बजट 2021-22 में नई दिल्‍ली स्थित कॉन्‍स्‍टीट्यूशन क्‍लब की तर्ज पर जयपुर में भी कॉन्‍स्‍टीट्यूशन क्‍लब बनाया जाना प्रस्‍तावित किया था ताकि पक्ष व विपक्ष के विधायकगण में विधायी सदभाव (Legislative fraternity) की भावना स्‍थाई रूप से बनी रहे। कॉन्‍स्‍टीट्यूशन क्‍लब परियोजना में बेसमेंट, भूतल और पाँच तलों का 1 लाख 95 हजार फीट निर्माण किया गया है।

विधान सभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने इस परियोजना के लिए समय-समय पर बैठकें की। उन्‍होंने परियोजना को साकार करने के लिए विभिन्‍न स्‍तरों पर समीक्षा की। राज्‍य सरकार की यह परियोजना देश में बेहतर मिशाल होगी।

विधान सभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि कॉन्‍स्‍टीट्यूशन क्‍लब के उद्घाटन समारोह में नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल और विधानसभा प्रतिपक्ष नेता राजेन्‍द्र राठौड मौजूद रहेंगे। समारोह में राज्‍य मंत्री मण्‍डल के सदस्‍यगण और विधायकगण भी शामिल होंगे।

शर्मा ने बताया कि क्‍लब का शिलान्‍यास 9 फरवरी, 2022 को मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और विधान सभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने किया था। विधान सभा के समीप 4 हजार 948 वर्गमीटर भूखण्‍ड पर लगभग 80 करोड रूपये की लागत से क्‍लब का निर्माण किया गया है। क्‍लब में रेस्‍टोरेन्‍ट, कॉफी हाउस, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मीटिंग हॉल, कान्‍फ्रेन्‍स हॉल, जिम, सैलून, बैडमिन्‍टन एवं टेनिस कोर्ट सहित अतिथियों के ठहरने हेतु कमरों का निर्माण किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.