Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

चोटिया कम्पलेक्स मे भगतसिहं की जयन्ति मनाई

झुंझुनू,(29 सितंबर 2024)। पूर्व सरपंच धर्मपाल पीपली की अध्यक्षता में आज चोटिया कम्पलेक्स बुहाना रोड़ सूरजगढ में अमर शहीद भगतसिहं की जयन्ति उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई। चांद सांगवान, मोतीलाल डिग्रवाल, धर्मपाल गांधी, सरपंच अमीलाल भड़िया, रामस्वरूप आसलवासिया, जगदीश लोरानियां, राजेन्द्र सैन सारथी, यश डैला ने उनके जीवन और देश भक्ति के लिये किये गये कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। रामस्वरूप आसलवासिया ने 2 अक्टुबर को नहर लाने के लिये लाल चोक पर होने वाली महासभा में पहूंचने का निवेदन किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे वीर तेजाजी विकास संस्थान के अध्यक्ष जगदेवसिहं खरड़िया ने कहा कि यह तो सब चाहते हैं कि देश में भगतसिहं पैदा हों लेकिन अपने घर में नहीं दूसरे के घर में पैदा हों।इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय के सचिव प्रवीण गुरावड़िया, लोटिया सरपंच महावीर सिंघल, योगाचार्य प्रितमसिहं खंगोई, अजय नेहरा, पपु विजय, राजेन्द्र फोजी, रोहितास महला, बनवारी भाम्बू, मानसिहं कुल्हरी, जीवनसिहं नायक, शीशराम सामरिया, राजपाल फोगाट, महेश चोटिया, प्रमोद भालोठिया, रोनक गुरावड़िया, रजनीश चोटिया, श्रवण शेखावत, राजपाल स्योराण, सांवरमल, टेकचन्द स्वामी आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.