Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर (25 जून 2024)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ मनाए जा रहे पखवाड़े के अंतर्गत नशीले पदार्थों से होने वाले नुकसान के बारे में आरयूएचएस परिसर में इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक हेल्थ एवं एसआरकेपीएस के संयुक्त तत्वाधान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक हेल्थ के प्रभारी डॉ. लोकेंद्र शर्मा द्वारा बताया गया कि हर वर्ष मादक पदार्थों के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस 26 जून को मनाया जाता है उन्होंने बताया नशा एक गंभीर मानसिक बीमारी है जिसे सभी के सामूहिक प्रयासों एवं जागरूकता से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन सबसे अधिक युवाओं में देखा गया है। मादक पदार्थ और नशे के लत युवाओं की शारीरिक सेहत के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचाती है।
कार्यक्रम में डॉ निशा, डॉ प्रवीण, डॉ दिनेश, एवं एसआरकेपीएस के प्रतिनिधि हिरेंद्र सेवदा और भूपेश दीक्षित उपस्थित रहे।