Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

राजस्थान पुलिस में होमगार्ड के पद पर तैनात अजय वर्मा ने खुद के खर्च पर आम राहगीरों को 1111 पौधे वितरित किए

झुंझुनू,(8 जुलाई 2024)। वृक्ष है तो जीवन है। आओ सुरक्षित भविष्य का बीमा कराएं,वृक्ष लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं नारे को चरितार्थ करते हुए होमगार्ड जवान अजय वर्मा ने जिला मुख्यालय पर कई स्थानों पर घूमकर पौधे वितरित किए। वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण को लेकर हर व्यक्ति संकल्पित है कि हम जितना अत्यधिक पौधारोपण करेंगे उतना ही प्रकृति को बचा सकेंगे। उतनी ही हमें शुद्ध हवा मिलेगी। इस बार गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। गर्मी के रूप में बरसती भयंकर आग से हर व्यक्ति ने समझा कि हम जितने पेड़ लगाएंगे उतनी ही गर्मी कम पड़ेगी। उतना ही पर्यावरण शुद्ध रहेगा। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए। राजेश हरिपुरा ने बताया कि अजय वर्मा पिछले एक वर्ष से बैनर बनाकर जिला मुख्यालय पर सड़क पर खड़े होकर लोगों को जागरूक कर रहें हैं। चाइनीज मांझे को काम में न लेने, हेलमेट लगाकर वाहन चलाने,पटाखों से होने वाले प्रदूषण को रोकने, ट्रैफिक नियम, शराब पीकर गाड़ी न चलाने आदि के बैनर बनाकर जिला मुख्यालय झुंझुनूं के मुख्य मार्गों पर खड़े होकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रेरित कर रहे हैं। अजय वर्मा ने आज हवाई पट्टी चौराहा, रेलवे स्टेशन, पीरू सिंह सर्किल एवम् मंडावा मोड़ पर खड़े होकर राहगीरों को जामुन, बेर, गुलाब, नीम, सिशम, अर्जुन, कनिर, पापड़ी, पीपल, बरगद सहित हजारों पेड़ आने जाने वाले राहगीरों को भेंट किए। आज अजय वर्मा ने 1111 पौधे आम जन को भेंट किए। अजय वर्मा ये सभी कार्य अपने खर्च पर कर रहे हैं। इस दौरान सीताराम बास बुडाना, राजेश हरिपुरा, नरेश कुमार, अभिषेक ने सहयोग कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.