Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

कृषि विपणन मंत्री ने टोंक में सोनवा मिनी फूड पार्क एवं अन्य विकास कार्यों का किया शिलान्यास

जयपुर, । कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने शुक्रवार को कृषि उपज मंडी प्रांगण टोंक में 35 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सोनवा मिनी फूड पार्क सहित अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास तथा 2 करोड़ 74 लाख रुपये की स्वीकृत राशि से प्लांट एण्ड मशीनरी स्थापना कार्य का शुभारंभ किया।
शिलान्यास कार्यक्रम में कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा ने किसानों एवं व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट जैसी नीतियां बनाई हैं जिसके तहत सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर फूड पार्क का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्री मीणा ने कहा कि पूरे प्रदेश में मिनी फूड पार्क का निर्माण सबसे पहले टोंक जिले में हो रहा है। उन्होंने टोंक जिले के कृषकों को सरकारी की योजनाओं एवं टोंक में बन रहे फूड पार्क का अधिक से अधिक से लाभ उठाने के लिए कहा।
टोंक जिला विधायक सचिन पायलट ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मिनी फूड पार्क का निर्माण होने से व्यापारियों, पल्लेदारों एवं किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने किसानों को देश की पूंजी बताते हुए कहा कि किसान कृषि कार्य को नवीन तकनीक से करें जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों का शिलान्यास किया गया है वह जल्द पूरे किए जाएंगे। आमजन के द्वारा उद्योग लगाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है। इस दौरान पायलट ने कहा कि गांवो में विकास कार्यों को गति मिली है। टोंक विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, पेयजल, चिकित्सा, सड़क आदि मूलभूत सुविधाओं को लेकर काफी काम हुए हैं।
काश्तकारों के परिजनों को मिली आर्थिक सहायता-
शिलान्यास समारोह में कृषि विपणन मंत्री मुरारीलाल मीणा एवं टोंक विधायक श्री सचिन पायलट ने 6 काश्तकारों के परिजनों की कृषि कार्य करते हुए मृत्यु होने पर राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही, अनुसूचित जाति, जनजाति और सामान्य वर्ग की 5 कृषक महिलाओं को मंडी प्रांगण सोहेला व टोंक में भूखंड आवंटन पत्र सौंपे।
मंडी परिसर में किया पौधारोपण-
कृषि विपणन मंत्री मीणा और  टोंक विधायक सचिन पायलट ने मंडी परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी देशलदान, उपखंड अधिकारी बृजेश चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद, पूर्व विधायक कमल बैरवा, मदरसा बोर्ड सदस्य सउद सईदी, नगर परिषद के सभापति अली अहमद, पंचायत समिति प्रधान सुनीता गुर्जर, कृषि मंडी सचिव रतिराम गुर्जर, जनप्रतिनिधि हरीप्रसाद बैरवा, लक्ष्मण गाता, नगर परिषद के पार्षदगण एवं चंद्रकला गुर्जर, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.