Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर। राजीविका महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्य महिलाओं द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों की ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग अब कई एनजीओ के माध्यम से भी की जाएगी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को इस सम्बन्ध में चार एनजीओ के साथ एक गैर वित्तीय अनुबंध किया गया है।
अनुबंध के अनुसार अब रणबंका बालाजी ट्रस्ट, इब्तदा, जन शिक्षा एवं विकास संगठन एवं मंजरी फाउण्डेशन राजीविका के स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की मार्केटिंग एवं ब्राण्डिंग करेंगे। अनुबंध के अवसर पर निदेशक जलग्रहण एवं भूसंरक्षण रश्मि गुप्ता एवं परियोजना निदेशक प्रशासन हरदीप सिंह भी उपस्थित रहे।