Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (01 सितंबर 2023)। झुंझुनू प्रगति संघ मुम्बई द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन स्कूल की कक्षा 9 से 12 तक (उच्च माध्यमिक स्तर) की 11 छात्राओं ने सेठ मोतीलाल (पी जी) महाविद्यालय झुंझनू में आयोजित लोक नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता का समय प्रातः 10:30 रखा गया ।यह प्रतियोगिता जिला पर्यावरण सुधार समिति झुंझुनू के तत्वाधान में सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लोक संस्कृति एवं परंपराओं को बनाए रखने तथा प्राचीन संस्कृति से नई पीढ़ी को रूबरू कराने हेतु आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में घूमर, चिरमी, कालबेलिया इत्यादि प्रतियोगिताएं रखी गई। इस प्रतियोगिता में विद्यालय एवं महाविद्यालय की लगभग 16 टीम ने भाग लिया। आदर्श बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विजय का परचम लहराया। इस खुशी के अवसर पर विद्यालय सचिव परमेश्वर लाल हलवाई , विद्यालय निदेशक डॉक्टर अंशु लीला, विद्यालय प्राचार्य श्रीमती अनिता मंहमिया एंव समस्त विद्यालय स्टाफ ने सभी छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देकर बच्चों के उज्जवल भविष्य के कामना की। श्रीमती सुनीता वर्मा एवं रजनी सैनी ने टीम प्रभारी के रूप में छात्रों का प्रतिनिधित्व किया।