Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
लक्ष्मणगढ़ (19 सितंबर 2024)। राजस्थान सरकार की निःशुल्क टेबलेट वितरण योजना के तहत राजकीय कल्याण उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में गुरुवार को टेबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
सन्दर्भ व्यक्ति सुरेश कुमार भास्कर ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक के सरकारी स्कूलों में अध्यनरत 87 मेधावी विद्यार्थियों को निःशुल्क टेबलेट वितरण किए गए हैं। बहादुर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोजासर बड़ा की प्रधानाचार्या अम्बिका चौधरी ने बताया कि मेधावी विद्यार्थियों को एक एक चार्जर, मोबाईल सिम तीन वर्ष के कनेक्शन सहित टेबलेट प्रदान किए गए। विद्यालय की मेधावी छात्रा किरण राठौर को निःशुल्क टेबलेट प्रदान किया गया है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी किरण सैनी ने सभी मेघावी विधार्थियों को टेबलेट मिलने पर बधाई दी है।