Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

3 उपखंड, 7 तहसील और 20 नवीन उप तहसीलों का होगा गठन

जयपुर, (24 जुलाई 2023)। राज्य सरकार प्रदेश में नवीन प्रशासनिक इकाइयों का गठन कर रही है। इससे आमजन को राजकीय कार्य कराने में आसानी होगी। साथ ही इकाइयों से प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण होगा और क्षेत्र विकास को गति मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रशासन की आमजन तक पहुंच आसान बनाने के लिए 3 उपखंड, 7 तहसील और 20 उप तहसील कार्यालयों के गठन को मंजूरी दी है।

3 उपखंड कार्यालयों का गठन

जोधपुर के बापिणी, जयपुर के किशनगढ़-रेनवाल तथा रामपुरा डाबड़ी में नवीन उपखण्ड कार्यालय खोले जाएंगे। इनमें उपखण्ड अधिकारी, नायब तहसीलदार के सहित कुल 36 पदों का सृजन होगा। इसके साथ ही विभिन्न जिलों की 6 उप तहसीलों को तहसीलों में क्रमोन्नत तथा 1 नवीन तहसील का गठन किया जा रहा है। इनमें दौसा के कुण्डल, धौलपुर के बसई व नवाब, डूंगरपुर के ओबरी, जोधपुर के चामूं, कोटा के चेचट तथा उदयपुर के फलासियां उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत किया जाएगा। उदयपुर के घासा में नवीन तहसील कार्यालय भी खोला जाएगा। इनके लिए तहसीलदार सहित कुल 139 पदों का सृजन होगा।

20 नवीन उप तहसीलों को मंजूरी

अलवर के हरसोरा, बाड़मेर के सवाउ पदमसिंह, पादरू, लीलसर व भियाड़, बांसवाड़ा के छोटी सरवा, बारां के रेलावन, बीकानेर के दामोलाई मय राणेर, भीलवाड़ा के अंटाली, डूंगरपुर के सरोदा, धौलपुर के कोलारी, जोधपुर के पीलवा, करौली के शेरपुर, जालौर के खासरवीर, नागौर के गोटन, पांचौड़ी व मिठड़ी, प्रतापगढ़ के धमोतर तथा उदयपुर के खेरोदा व कनबई में नवीन उप तहसील खोली जाएंगी। इनके लिए 120 विभिन्न पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है।

पूर्व में इन कार्यालयों में पद सृजन की दी स्वीकृति

 गहलोत ने नवीन अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय केकड़ी और लालसोट के लिए एडीएम के एक-एक पद सहित कुल 20 पद स्वीकृत किए हैं। वहीं, प्रतापगढ़ के सुहागपुरा और जोधपुर के आऊ नवीन उपखंड कार्यालय के लिए उपखंड अधिकारी के एक-एक पद सहित 24 पदों की स्वीकृति दी गई है। साथ ही, क्रमोन्नत तहसील छोटी खाटू-नागौर, सायरा-उदयपुर, जनूथर-भरतपुर, रामपुरा डाबड़ी-जयपुर एवं गजसिंहपुर मंडी-श्रीगंगानगर में तहसीलदार के एक-एक पद सहित विभिन्न 70 पद सृजित किए गए है।

साथ ही, अलवर की बाम्बोली, डहरा, बाड़मेर की हीरा की ढाणी, चवा, फागलिया, चित्तौड़गढ़ की साडास, दौसा की देलाड़ी, बालाहेड़ी, भरतपुर की झील का बाड़ा, जैसलमेर की चांधण, डूंगरपुर की पाड़वा, नागौर की बूडसू, जोधियासी, टोंक की सिरस और सवाई माधोपुर की मलारना चौड़ में नवीन उप तहसील कार्यालय खोले जा रहे हैं। इनके लिए भी पदों की स्वीकृति दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.